कुशीनगर : ट्रामा सेंटर बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े युवाओं ने शुक्रवार की शाम नगर में कैंडल मार्च निकाला।
प्रभुनंद उपाध्याय की अगुआई में निकाले गए मार्च में शामिल राजेश जायसवाल, गौरव तिवारी, क्यामुद्दीन हैदरी, सज्जाद अली, दीपक जायसवाल, राहुल दीक्षित, नवनीत तिवारी, शुभम शाही, सचिन यादव, सैफ लारी, मृत्युंजय पांडेय, निलेश, मोहम्मद आजम आदि ने कहा कि जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर न होने की वजह से दुर्घटना में घायल लोगों को मेडिकल कॉलेज और पीजीआई रेफर कर दिया जाता है। वहां पहुंचने में विलंब होने की वजह से अधिकांश घायलों की रास्ते में मौत हो जाती है। कहा कि बीते पखवारे से जिले में अभियान चलाकर ट्रामा सेंटर की स्थापना के लिए लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है। सदर विधायक, सांसद कुशीनगर, सांसद देवरिया, जिलाधिकारी आदि को ज्ञापन भी सौंपा गया है। अगर जिला मुख्यालय पर ट्रामा सेंटर बना दिया जाए तो असमय हो रही मौतों को रोका जा सकता है।