नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कुशीनगर : नगर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जहां आवासीय एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में अध्ययनरत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में डाक्टर व फिजियोथेरेपिस्ट की टीम ने कुल 120 दिव्यांग बच्चों के सेहत की जांच की। सामने आई कमियों को दूर करने के लिए दवाइयों के साथ योग बताए गए, जिससे कि ये बच्चे बेहतर महसूस करें। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा बलवंत बहादुर ने कहा कि शासन द्वारा शुरू यह एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसके तहत दिव्यांग बच्चों की जांच कर उनकी बीमारियों को रोकना प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम के तहत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की नियमित जांच कर उनके बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की डॉक्टर आयुर्वेद सिंह, डॉक्टर बीपी तिवारी, फिजियोथेरेपिस्ट श्वेता, रवि प्रकाश, वार्डन अक्षयवर पांडेय, शिवकुमार, जितेंद्र कुशवाहा, नागेंद्र चौरसिया, गौरी शंकर, गिरिजेश प्रताप राव, सुशीला, पूनम आदि मौजूद रहे।