कुशीनगर: विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के खैरटिया शितलापुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में शुक्रवार से शुरू हुए नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। आचार्य नवनीत मिश्र, मधुरेश उपाध्याय, आदित्य तिवारी, दिवाकर तिवारी आदि की ओर से अभिमंत्रित कलश लेकर कन्याओं के साथ अन्य श्रद्धालु सौरहा खुर्द, पकड़ियार बाजार, खानू छपरा समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए बगही कुटी परिसर में पहुंचे। वहां पोखरा में कलश में जल भरा गया। मठिया आलम, दुबरहां आदि का भ्रमण कर श्रद्धालु यज्ञस्थल पर पहुंचे। मंडप में कलश स्थापना करा यज्ञ शुरू किया गया। यात्रा में श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। खेदन दास, रामपति प्रसाद, दिनेश शर्मा, छोटेलाल गुप्ता, ओमप्रकाश, अंबिका, मुकेश, गोपाल रौनियार दीनानाथ पाठक, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।
कलश यात्रा के साथ शतचंडी महायज्ञ शुरू