एसबीएमपीजी कालेज पावानगर फाजिलनगर में विश्वविद्यालयीय परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दो नकलची पकड़े

कुशीनगर : एसबीएमपीजी कालेज पावानगर फाजिलनगर में विश्वविद्यालयीय परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को दो नकलची पकड़े गए। प्रथम पाली एमए हिदी द्वितीय वर्ष के दूसरे प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान पहुंचे दीदउ गोविवि की केंद्रीय उड़ाका दल ने नकल करते दो नकलचियों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिन्हें निष्कासित कर दिया गया। महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को ठीक से काम नहीं करने पर टीम ने नाराजगी जताई।


टीम के समन्वयक प्रो. आलोक कुमार गोयल ने परीक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे व साउंड वायस से परीक्षा के रिकार्ड को दिखाने के लिए कहा तो महाविद्यालय प्रशासन ने असमर्थता जाहिर की। इसके बाद जांच में टीम ने कक्ष संख्या 25 से परीक्षार्थी विपिन कुमार पांडेय व रवि वर्मा को गाइड के साथ पकड़ा। टीम के प्रो. विमलेश कुमार व डॉ. अमित उपाध्याय ने अगली कार्रवाई की। पंजीकृत कुल 57 परीक्षार्थियों में से तीन अनुपस्थित मिले। सहायक केंद्राध्यक्ष के रूप में डॉ .ज्योत्सना पांडेय, डॉ.आरपी शाही, डॉ. केसी चौरसिया व डॉ. रविद्र नाथ तिवारी, श्रवण कुमार, डॉ. विवेकानंद व डॉ. उमेश कुमार उपस्थित रहे।


138 ने छोड़ी परीक्षा


पडरौना: उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय नोडल सेंटर पर 25 महाविद्यालयों की परीक्षा दो पालियों में हुई, जिसमें कुल 5155 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 5017 ने परीक्षा दी। दोनों पालियों को मिलाकर कुल 138 अनुपस्थित रहे। नोडल अधिकारी डॉ. अयोध्या नाथ त्रिपाठी, अनूप पटेल, डॉ. आशुतोष सिंह, शमशेर मल्ल, मनोज साहा, प्रदीप वर्मा, बाबू राम गुप्ता, चंदन रावत मौजूद रहे।