कुशीनगर : दुदही बाजार स्थित एक सराफा दुकान में खरीदारी के बहाने पहुंचे उचक्के शुक्रवार को दो लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। बाक्स में रखे आभूषणों की गिनती में अंतर आने पर दुकानदार दंग रह गया। विशुनपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उचक्कों की तलाश में जुटी है।
गांव पडरौन मडूरही निवासी बब्बन की दुदही बाजार में केन यूनियन परिसर के बगल में आभूषण की दुकान है। दोपहर चार बजे दुकान में महिलाओं की भीड़ थी। इसी बीच पहुंचे दो लोग आभूषण दिखाने को कहे। दुकानदार ने आभूषण रखे बाक्स दोनों के सामने रख दिया और पहले से बैठी महिलाओं को जेवर दिखाने में व्यस्त हो गया। कुछ देर बाद आभूषण देख रहे दोनों घर की महिलाओं के साथ जल्दी आने की बात कह वापस चले गए। थोड़ी ही देर में आभूषण खरीद रहीं महिलाएं भी चली गईं। फुर्सत में होने पर बब्बन ने बाक्स में रखे आभूषण का मिलान किया तो आभूषण कम मिले। लॉकर चेक किया तो भी आभूषण का पता नहीं चला। सीसीटीवी कैमरा देखा तो आभूषण खरीदने पहुंचे दो संदिग्ध आभूषण चुराते दिखे। बब्बन ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।