104 करोड़ से भव्य बनेगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन

104 करोड़ से भव्य बनेगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन



अयोध्या रेलवे स्टेशन जल्द ही भव्य रूप में नजर आएगा। स्टेशन में राम मंदिर की झलक यात्रियों को देखने को मिलेगी। कुल 104 करोड़ रुपये में अयोध्या रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जाएगा, इसमें बजट में 18.16 करोड़ रुपये पहली किश्त के रूप में आवंटित किए गए हैं। किश्त जारी होने के बाद सदस्य रेलवे बोर्ड प्रदीप कुमार ने स्टेशन का दौरा भी किया



इतना ही नहीं इस स्टेशन का लुक मंदिर जैसा होगा और स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्टेनलेस स्टील का फाटक लगाया जाएगा। जो बेहद आकर्षक लगेगा। स्टेशन बिल्डिंग के सामने पार्क बनाने की भी तैयारी है। स्टेशन पर कुल चार प्लेटफॉर्म होंगे और रिडेवलमेंट केलिए 86 वर्गमीटर क्षेत्र चिन्हित भी किया गया है।



दरअसल, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद ही रेलवे बोर्ड प्रबंधन ने अयोध्या रेलवे स्टेशन को भव्यतम रूप देने का मन बना लिया था। भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या केइस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लिफ्ट, एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, फ्री वाईफाई, वेटिंग लाउंज, प्लेटफॉर्मों पर वाटर वेंडिंग मशीन, वाटर कूलर, सर्कुलेटिंग एरिया में शौचालय, फूडकोर्ट सहित तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।



रेलवे बोर्ड सदस्य ने जांचीं व्यवस्थाएं
बजट आवंटित हो जाने के बाद रेलवे बोर्ड सदस्य सिग्नल प्रदीप कुमार ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया। उनके साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम काजी मेराज अहमद भी मौजूद रहे। स्टेशन के निरीक्षण के बाद टीम हनुमान गढ़ी, रामजन्मभूमि आदि भी गई। निरीक्षण का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन केलिहाज से स्टेशन को विकसित करना रहा।


तीन सालों में होगा तैयार
अयोध्या रेलवे स्टेशन को राम मंदिर की तर्ज पर भव्य बनाने की योजना बनाई गई है। रिडेवलपमेंट के अंतर्गत स्टेशन का कायाकल्प करने में रेलवे को करीब तीन साल का समय लग जाएगा। रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का एरिया लगभग 9332 वर्ग मीटर होगा। इसमें 1836 वर्ग मीटर में कवर्ड पोर्च बनेगा, जहां गाड़ी से सीधे पैसेंजर पहुंच सकेंगे। यह ड्रॉप एंड रिसीव टाइप की सुविधा होगी।